राजस्थान के इस युवा ने बढ़ाया देश का गौरव, बग बाउंटी के क्षेत्र में अमेरिका को पीछे छोड़ भारत बना नंबर वन

बता दें कि फेसबुक ही नहीं, आनंद ने कई पॉप्युलर वेबसाइट्स में कमियों और बग्स का पता लगाया है. फेसबुक हमेशा ही उनका फेवरिट रहा और उन्हें ढेरों बग्स इस साइट पर मिलेगा. इतना ही नहीं, आनंद अब इस सोशल नेटवर्किंग साइट के टॉप-3 रिसर्चर्स में जगह बना चुके हैं. टॉप एथिकल हैकर्स की एनुअल वाइट लिस्ट में भी उनका नाम शामिल किया गया है. फेसबुक के अलावा आनंद ट्विटर और गूगल में भी बग्स का पता लगा चुके हैं. वह उबर, गिटहब, नोकिया, साउंडक्लाउड, ड्रॉपबॉक्स, पेपाल और बाकी साइट्स के बग-बाउंटी प्रोग्राम में भी हिस्सा ले चुके हैं.
Read more at: https://www.india.com/hindi-news/career-hindi/ethical-hacking-anand-prakash-of-rajasthan-increased-the-pride-of-the-country-and-state-india-became-number-one-behind-america-in-the-area-of-bug-bounty-4223064/
portoflio